EOW Trapped : ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
Jabalpur : हिरन सिंचाई डिवीजन पचपेढ़ी में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। ऑडिटर संदीप मस्के के EOW के हत्थे चढ़ने की खबर के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए।
इस संबंध में EOW एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ठेकेदार नरेन्द्र सिंह परिहार ने अपनी सुरक्षा निधि 12 लाख रुपए वापस करने के लिए पचपेढ़ी स्थित हिरन सिंचाई विभाग में आवेदन दिया था। उक्त राशि निकालने के लिए ऑडिटर संदीप मस्के ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित नरेन्द्र सिंह परिहार ने EOW ऑफिस पहुंचकर एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत से शिकायत की।
इसके बाद गुरुवार को नरेंद्र सिंह पचपेढ़ी स्थित हिरन डिवीजन के लेखा कक्ष में पहुंचा। यहां नरेन्द्र ने ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी। इसके बाद EOW टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मस्कूले, मोमेंद्र मर्सकोले, SI गोविन्द यादव, फरजाना परवीन ने दबिश देकर ऑडिटर संदीप मस्के को रंगे हाथ पकड़ लिया। संदीप मस्के के EOW टीम के हत्थे चढ़ने की खबर ऑफिस में आग की तरह फैल गई!