वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सक्सेना नहीं रहे

1425
senior-journalist-chandrabhan-saxena-

भोपाल: इसी माह अपना बड़ा बेटा खोने वाले भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सक्सेना आखिर आज सुबह खुद की जिंदगी की जंग भी हार गए। कैंसर से पीड़ित सक्सेना ने आज सुबह 5:51 बजे अंतिम सांस ली।

सक्सेना दैनिक जागरण में कई सालों तक व्यापार प्रतिनिधि रहे। इन दिनों वे हरिभूमि में व्यापार प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे।

अभी कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से उनके बड़े बेटे की मौत हो गई थी। सक्सेना की पत्नी की मृत्यु की कुछ वर्षों पूर्व कैंसर से हो गई थी।

व्यापार प्रतिनिधि के रूप में सक्सेना की एक अलग पहचान थी। कॉरपोरेट जगत में उनकी जबरदस्त पकड़ थी। वे हमेशा अपने पत्रकार मित्रों की मदद के लिए आगे आते थे।

मीडिया वाला परिवार की ओर से दिवंगत चंद्रभान सक्सेना को विनम्र श्रद्धांजलि