Sandalwood Smuggling : फॉरेस्ट का मोनो लगाकर चंदन तस्करी, चार पकड़ाए
Indore : चंदन लकड़ी चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने चंदन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये चंदन की लकड़ी कार में रखते थे। इनकी कार पर फोरेस्ट का मोनो लगा था।
इनमें सात लाख के चंदन कार,बाइक और चोरी के चंदन सहित आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया है। क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि शहर में चंदन लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर एमआर-10 ब्रिज के पास से निकल रहे हैं। टीम ने वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दीपक राजपूत पिता खिलवान सिंह निवासी गोरी नगर, विकास राजपूत पिता वीरसिंह राजपूत निवासी गौरीनगर, गजेंद्र सिंह पिता चितरसिंह निवासी ग्राम अंडेला जिला सागर एवं दीपक पिता बाल किशन राजपूत निवासी गौरी नगर को पकड़ा। आरोपियों के वाहन की तलाशी लेने पर उनके पास से चंदन की बेशकीमती लकड़ी मिली।
आरोपी कार के पीछे फोरेस्ट का मोनो लगाते हुए चंदन की लकड़ी तस्करी के लिए ले जा रहे थे। कार के साथ-साथ में मोटर साइकिल से आसपास पुलिस को देखते हुए और लाइन क्लियर होने की रैकी करते हुए भी एक आरोपी इनके मार्ग पर चलता था और रास्ता बताता था। चारों आरोपियों के कब्जे से 12 नग चंदन की लकड़ी के सिल्ले, कार एवं मोटर साइकिल जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।