IDA’s Colony Plan Stalled : सुपर कॉरिडोर पर कॉलोनी बनाने की IDA की योजना फ़िलहाल रुकी!
Indore : सुपर कॉरिडोर पर कॉलोनी विकसित करने की तीन साल पुरानी इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की योजना ठंडे बस्ते में चली गई। इसका कारण शहर में 11 फ्लाईओवर ब्रिज को प्राथमिकता से बनाना, आवासों के निर्माण और कुछ सड़कों को समय सीमा में बनाना है। IDA अब सुपर कॉरिडोर पर कॉलोनी का काम मेट्रो का प्रथम चरण पूरा होने के बाद शुरू करेगा।
इंदौर विकास प्राधिकरण के पास इन दिनों फंड का संकट है। हालत यह है कि करोड़ों के कार्य स्वीकृत कर लिए है, लेकिन काम शुरू कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। सुपर कॉरिडोर पर कॉलोनी विकसित करने की योजना को इसी कारण विराम देना पड़ा। भारी भरकम राशि के लिए शासन से मदद मांगी गई है। तीन साल पहले प्राधिकरण ने हाईराइज बिल्डिंग और कॉलोनी विकास की योजना तैयार की थी।
योजना में किसानों की जमीन खरीदने का प्रावधान था। जमीन के बदले किसानों को तैयार सम्पत्ति में से 35 फीसदी का हिस्सेदार बनाया जाना था। किसानों ने फायदे का सौदा मानकर अपनी करोड़ों की जमीन देने की सहमति दी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जब निर्माण कार्य शुरू किया जाने लगा तो कोरोना संक्रमण आड़े आ गया।
दो साल तक कोई काम नहीं हुआ। इसके बाद काम शुरू कराने की बारी आई तो शहर में 11 फ्लाईओवर, सड़कों का जाल, आवास निर्माण की योजना तैयार हो गई। कॉलोनी विकसित करने में जो राशि लगाई जाना थी, वह अलग-अलग विकास कार्यों में बंट गई। नतीजतन, कालोनी की योजना को विराम देना पड़ गया। उधर, प्राधिकरण ने फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को प्राथमिकता में शामिल किया है। यह तय माना जा रहा है कि इस साल सुपर कॉरिडोर पर कॉलोनी का काम शुरू नहीं हो पाएगा।
अगले साल मेट्रो ट्रेन के प्रथम चरण का काम पूर्ण होने के बाद पुन: कॉलोनी विकास पर आईडीए फोकस करेगा। विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) रामप्रकाश अहीरवाल ने बताया कि फंड आते ही कॉलोनी विकास को गति दी जाएगी।