Vaccination(Corona Vaccine) : देश में 100 करोड़ पहुंचने वाला है आंकड़ा 

1304
(Corona Vaccine)
(Corona Vaccine)

Vaccination (Corona Vaccine): देश में 100 करोड़ पहुंचने वाला है आंकड़ा

शनिवार शाम तक 97.62 करोड़ ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई

New Delhi : कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली जंग में सबसे बड़े हथियार के रूप में देखी जाने वाली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) अब नया इतिहास बनाने जा रही है! देशव्यापी टीकाकरण अभियान में अभी तक 97.62 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) लग चुकी है! बीते ३क दिन में ही 30 लाख से ज्यादा Vaccine लगाई गई।

(Corona Vaccine)
(Corona Vaccine)

अनुमान है कि आने वाले सप्ताह (Week) में देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वालों की संख्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) की और से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक देश में 97.62 करोड़ लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई है। शनिवार के दिन ही 38 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई।

(Corona Vaccine)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 100 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। राज्यों के पास फिलहाल 10 करोड़, 53 लाख टीके की खुराक उपलब्ध हैं।

AlsoRead:यादों में ठहरी घटनाएं : पलटकर देखा तो बहुत कुछ छूटकर सिर्फ यादें बन गया,कई Popular तारों की यादें
विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (President David Malpass) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ सफल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत को बधाई दी। वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में उन्होंने टीका उत्पादन एवं वितरण में भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।