गुवाहाटी में टला बड़ा खतरा,मैच के बीच मैदान में घुसा जहरीला सांप

1804

गुवाहाटी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (43) और उपकप्तान केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग के बीच 8वें ओवर से पहले मैच रुक गया और कारण था बहुत बड़ा। दरअसल ऐसा शायद पहली बार देखने को मिला होगा जब बीच मैच में मैदान पर सांप घुसा होगा।

अक्सर कुत्ते, बिल्ली, मधुमक्खियां आपने देखी होंगी लेकिन एक जहरीला सांप शायद लाइव मैच के बीच पहली बार दिखा होगा। वहीं बीच मैदान पर सांप निकलने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके कारण कुछ मिनट के लिए खेल बीच में रुका भी रहा। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सांप जहरीला था और किसी भी खिलाड़ी के अगर संपर्क में आता तो बड़ी