Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती बादलों का कहर, MP में पूर्वी क्षेत्र में आज और पश्चिमी क्षेत्र में कल से बारिश
दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती बादलों का कहर आज ओडिसा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ बरपेगा।
पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी आज सामान्य से भारी वर्षा की सम्भावना है। कल 5 अक्टूबर से इसका असर पश्चिमी मध्य प्रदेश भोपाल, ग्वालियर, इंदौर सहित कई जगह पर बारिश के रूप में दिखाई देगा।
मध्यप्रदेश में बहरहाल पूरे सप्ताह बारिश का मौसम रहेगा और ठण्ड में इजाफा होगा।
चक्रवाती बादल हवाएं पूर्वी दिशा से आकर मध्य प्रदेश से होकर पटना यूपी से उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ जा रहीं हैं जिसका निचला हिस्सा पुनः पूर्व से पश्चिम की ओर होने से गोलाकार स्थिति को बना रहा है। इसका असर तेलंगाना, आंध्र तक है।
दक्षिणी में पूर्वी हवाओं से भारी बारिश की सम्भावना तमिलनाडु और आंध्र में है। हलके बादलों का असर कर्णाटक, महाराष्ट्र, गुजरात तक है।