Viral Video: केंद्रीय मंत्री की भोजन थाली के सामने ADM जूते पहनकर करती रही बात, खाना खाते रहे मंत्री…..

2134

Viral Video: केंद्रीय मंत्री की भोजन थाली के सामने ADM जूते पहनकर करती रही बात, खाना खाते रहे मंत्री…..

सिवनी: सिवनी जिले में लखनादौन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री भोजन कर रहे हैं और सिवनी की एडीएम उनके सामने जूते पहन कर बैठी हुई बात कर रही है।

दरअसल केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में लखनादौन ब्लॉक के पाटन में भोजन करने बैठे थे, उसी वक्त सुनीता खंडायत ADM सिवनी जूते पहन कर उनकी थाली के सामने ही बैठ कर बात करती रही। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी जमीन पर पालथी मार कर बैठे है और उनकी थाली के सामने ADM और अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत जूते पहन कर बात कर रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

(यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मीडिया वाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)