दीपोत्सव से पहले 5 हजार बुजुर्गो को कामाख्या, रामेश्वरम, अध्योध्या, तिरुपति और पुरी मुफ्त घुमाएगी सरकार

460

दीपोत्सव से पहले 5 हजार बुजुर्गो को कामाख्या, रामेश्वरम, अध्योध्या, तिरुपति और पुरी मुफ्त घुमाएगी सरकार

भोपाल
दीपोत्सव से पहले राज्य सरकार प्रदेश के पांच हजार बुजुर्गो को कामाख्या मंदिर, रामेश्वरम, अयोध्या, तिरुपति और पुरी जैसे तीर्थ स्थलों की की मुफ्त सैर कराएगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को राज्य सरकार तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी। ये सभी तीर्थ दर्शन ट्रेन छह अक्टॅबर से 11 अक्टूबर के बीच बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन कराएंगी।

पहली तीर्थ दर्शन ट्रेन छह अक्टूबर को शिवपुरी, श्योपुर गुना और अशोकनगर के 975 तीर्थयात्रियों को लेकर कामाख्या जाएगी और वहां से दस अक्टूबर को इनकी वापसी होगी। श्योपुर के यात्रियों को पहले बस से शिवपुरी लाया जाएगा। दूसरी ट्रेन छह अक्टूबर से मुरैना, ग्वालियर और दतिया के 975 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम लेकर जाएगी। तीसरी ट्रेन छह अक्टूबर को बैतूल, विदिशा और सीहोर(बुधनी) के तीर्थयात्रियों को अयोध्या वाराणसी ले जाएगी। चौथी ट्रेन इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थयात्रियों को तिरुपति ले जाएगी। पांचवी तीर्थ दर्शन ट्रेन बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडौरी के 975 तीर्थ यात्रियों को लेकर पुरी जाएगी। ये सभी ट्रेन 11 अक्टूबर को वापस लौटेगी जजां ट्रेन की सुविधा नहीं है वहां समीपस्थ रेलवे स्टेशन तक तीर्थ यात्रियों को बसों से लाया जाएगा। सभी पांचों ट्रेनों में 975 तीर्थ यात्री प्रति ट्रेन जाएंगे और उनकी सुरक्षा, सहायता के लिए हर ट्रेन में 25 सहयोगी जाएंगे।