Weather Update MP : प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश के आसार!
Bhopal : मध्यप्रदेश के 16 जिलों के आसमान पर काले बादल बढ़ते जा रहे है। कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। पूरे मध्यप्रदेश में यही हालात है। यह स्थिति 9 अक्टूबर तक बनी रहेगी। प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खरगौन, धार, इंदौर, देवास, गुना, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ एवं निवाडी जिलों के आसमान पर बादलों का जमघट बढ़ रहा है। यदि यह बादल हवा के साथ आगे नहीं बड़े तो इन इलाकों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है यानी सावधान रहें और मौसम को ध्यान में रखकर ही अपनी गतिविधियों का संचालन करें।
कहां कितनी बारिश
बीते 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शहडोल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। गौरीहार में 9, राजनगर में 8, अजयगढ, जैसीनगर, लवकुशनगर, सोहागपुर 7, सागर, सतना, बिरसिंहपुर, विदिशा 6. सतवास, नर्मदापुरम बेगमगंज, बैतूल, अटनेर, गौहरगंज, खिरकिया, अमला, बडामलहरा, पलेरा,
खजुराहों, नागौद 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
कितना तापमान बढ़ा और घटा
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33 °C खरगौन, रतलाम, गुना एवं उज्जैन में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। वे शहडोल सम्भाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रीवा, भोपाल, उज्जैन सम्भागों के जिलों में सामान्य से अधिक, ग्वालियर सम्भाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20°C बैतूल एवं रायसेन में दर्ज किया।