Abdu Rozik : ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट अब्दू दुनिया के सबसे छोटे सिंगर

इनकी नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, सोने के जूतों को लेकर चर्चा में आए

1097

Abdu Rozik : ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट अब्दू दुनिया के सबसे छोटे सिंगर

Mumbai : टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में इस बार भी टीवी और दूसरे मंचों के कई नामचीन सितारों ने एंट्री ली। लेकिन, इसमें एक ऐसा कंटेस्टेंट भी है, जो बिग बॉस के घर में ही नहीं बाहर भी सभी का दिल जीत रहा है। ये है क्यूट सी स्माइल वाला अब्दू रोजिक कजाकिस्तान के रहने वाले 19 साल के अब्दू दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं और पूरी दुनिया में ये अपने गाने के लिए लोकप्रिय हैं।
शो के शुरू होने के पहले सप्ताह में अब्दू रोजिक के जूतों की कीमत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसने भी अब्दू के जूतों की कीमत सुनी, वो हैरान रह गया। उसके जूतों की कीमत है 5 हजार डॉलर के हैं और इसमें सोने का काम किया गया है। यानी भारतीय मुद्रा में इन जूतों की कीमत है चार लाख दस हजार रुपए। इतने महंगे जूतों के बारे में जानने के बाद कंटेस्टेंट भी हैरान हो गए।

WhatsApp Image 2022 10 09 at 10.41.27 AM
अब्दू रोजिक अपने गानों की वजह से दुनियाभर में स्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन होने के अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसके हजारों सब्सक्राइबर हैं। 3 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान में जन्मे अब्दू को बचपन से ही रिकेट्स नामक बीमारी है और आर्थिक तंगी की वजह से उनका परिवार इलाज नहीं करा सका था। ऐसे में उनका कद छोटा ही रह गया, लेकिन टैलेंट के मामले में वह पहले से ही धनी रहे हैं। वहीं, आज अब्दू एक दिन में लाखों की कमाते हैं।

अब्दु रोजिक रैप सांग से फैमस हुए
वे ‘ओही दिली जोर’ से वर्ल्ड फेमस हुए थे। दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक 2 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उनके पास 10 साल के लिए अबू धाबी का गोल्डन वीजा भी है। वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 2022 के अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया और ब्रांड से भी कमाई करते हैं और अब जल्द ही वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी करेंगे।