Home Burglary : मास्टरमाइंड बहू ने लम्बा रास्ता चुनकर भाई से चोरी करवाई  

चोरी देखकर पुलिस को अंदेशा था कि कोई घरवाला शामिल

900
(Home Burglary)

Indore : बर्तन व्यापारी रोहित अग्रवाल के घर में हुई 85 लाख के जेवरों की चोरी की मास्टरमाइंड घर की ही छोटी बहू माधुरी अग्रवाल अपनी सास को डॉक्टर के यहाँ रास्ता घुमाकर ले गई थी। डॉक्टर का क्लीनिक 3 किलोमीटर दूर था, पर बहू 7 किमी घुमाकर ले गई, ताकि उसका भाई घर में चोरी कर सके। लेकिन, चोरी की योजना सफल होने के बाद वापसी में 3 किमी वाले रास्ते से वापस आई। चंदन नगर पुलिस ने माधुरी अग्रवाल, उसके भाई वैभव और दुकान के नौकर अरबाज को चोरी के षड़यंत्र में गिरफ्तार किया है।

13 अक्टूबर को परिवार की छोटी बहू ने अपने भाई के साथ मिलकर ससुराल में चोरी करवाई थी। चोरी से पहले पूरी प्लानिंग की गई उसी के तहत माधुरी अपनी सास को गुमाश्ता नगर से कालानी नगर डॉक्टर के क्लीनिक लेकर गई थी। ये दूरी 3 किमी है, पर वह उन्हें महूनाका, गंगवाल होते हुए बड़े गणपति से 7 किमी का चक्कर लगाते हुए लेकर गई। जब वैभव ने माधुरी को फोन करके काम होने की सूचना दी, तो वापसी में वो 3 किमी के रास्ते से घर लौटी।

चंदन नगर के टीआई दिलीप पुरी को शुरुआती बयानों से ही बहू पर शक हो गया था। दो अलग रास्तों से सास को डॉक्टर के यहां ले जाने की बात ने शंका और बढ़ाई थी। माधुरी और वैभव में बार-बार बात होने पर भी शक बढ़ा था। पुलिस ने जब इसी दिशा में जांच को आगे बढ़ाया तो पोल खुल गई। रोहित अग्रवाल के यहां उन्हीं उन कमरों के ताले टूटे, जहाँ अलमारी में जेवरात रखे थे। पुलिस को शुरू से ही आशंका थी कि इस चोरी में घर का ही कोई सदस्य शामिल है। अलमारी तोड़ने के लिए औजारों का उपयोग नहीं किया गया, सभी को बकायदा खोला गया। इसलिए कि माधुरी को जानकारी थी कि उसकी अलमारियों की चाभी कहां रखती है। इसीलिए वैभव ने चाबी उठाकर लॉक खोला और जेवरात चुराकर भाग गया।

पकड़े गए वैभव ने पुलिस को बताया कि बहन ने जब ससुराल में चोरी की बात की, तो उसने मना कर दिया था। लेकिन, माधुरी ने उससे कहा कि तुमको क्या पता कि घर में मुझ पर क्या बीत रही है। हम पैसों की कितनी परेशानी में हैं। इसलिए बहन के दबाव में वह चोरी के लिए राजी हो गया। नौकर अरबाज को उसने चोरी में हिस्सा देने की शर्त पर राजी कर लिया था।