उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के भव्य और वैभव से परिपूर्ण स्वरूप का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे । प्रधानमंत्री लोकार्पण के बाद क्षिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर की जनता में खासे उत्साह का माहौल है ।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल, रेस्तरां, प्रमुख चौराहों एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर BDS द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है । VVIP के आवागमन मार्ग में जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए जिले में स्थित हैलीपेड डीआरपी लाईन, सर्किट हाऊस, श्री महाकाल लोक, श्री महाकालेश्वर मंदिर, कार्तिक मेला ग्राउंड सभास्थल सहित सम्पूर्ण उज्जैन शहर की 2 कि.मी. की परिधि को No Flying Zone घोषित किया है। आदेश के तहत उज्जैन शहर में किसी भी तरह से बिना अनुमति के ड्रोन, यू.ए.वी., पतंग, गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है। यदि प्रतिबंध के बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा उपरोक्त वस्तुओं को उड़ाया जाता है तो तुरन्त उक्त को नष्ट कर दिया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध भा.द.सं. के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन अनिवार्य होगा, यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया है। पूर्व से प्रचलित अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों के प्रावधान पूर्ववत लागू रहेंगे। महाकाल मंदिर कर्मचारियों एवं मंदिर से संबंधित लगभग 2500 लोगो का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है । पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा आज जनसभा स्थल पंहुच मार्गो एवं पार्किंग स्थलों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
देखिये कैसी रहेगी पार्किंग एवं पहुँच मार्गों की व्यवस्था: