शराब माफियाओं के 29 ठिकानों पर दबिश,11 घंटे चली कार्यवाही में सवा 3 करोड़ से अधिक के अवैध निर्माणों को ढ़हाया
*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही जारी हैं।इसी बात को लेकर रतलाम जिला प्रशासन ने रतलाम जिले से लगी फोरलेन के ढाबों पर कार्यवाही करते हुए
29 ढाबों को नेस्तनाबूत कर दिया।
यह कार्यवाही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में शराब माफियाओं और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ की गई,11 घंटे तक चली,इस कार्यवाही में लगभग सवा तीन करोड रुपए मूल्य के 29 ढाबों को नैस्तनाबूद किया गया।
प्रशासन की इस कार्यवाहीं से ढाबों पर चलने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगना संभव हैं।बता दें कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि ढाबों पर अपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं,जहां नशीले पदार्थो का लेनदेन चलता है,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन्य जीवों की भी इन ढाबों पर स्मगलिंग होती हैं।
कुछ दिन पहले इसी फोरलेन पर एक ढाबे से दोमुंहा सांप तथा एक दूसरे ढाबे से बंदर,बड़ी मात्रा में अवैध रेत,घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया गया था।
इस कार्यवाही में भी दोमुंहा सांप रेडसेंडबोआ बरामद किया इसके अलावा ढाबों पर रेत के अवैध भंडारण के मामले भी देखने में आए थे जिनके विरुद्ध पिछले दिनों कार्यवाही की गई हैं। शुक्रवार को हुई कार्रवाई में जावरा से लेकर हसन पालीया तक फोरलेन पर मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा बनाए गए ढाबों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया।
कार्रवाई में एसडीएम हिमांशु प्रजापति के अलावा सीएसपी अभिषेक आनंद,तहसीलदार जावरा मृगेंद्र सिसोदिया, पिपलोदा श्रीमती अश्विनी गोरिया, जनपद पिपलोदा सीईओ सुश्री अल्फिया खान,औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया सहित पुलिस बल,पटवारी, सचिव,कोटवार शामिल थे।
*क्या कहते हैं डीएम और एसपी*
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि हसन पालीया के अलावा कंचन खेड़ी तथा बरगढ़ गांवों में भी ढाबे तोड़े गए हैं।ढाबों के निर्माण में विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी।कार्रवाई के दौरान एक दो मूंहा रेडसैंडबोआ सांप भी जप्त किया गया जिसे वन विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई।