Sand Mafia Attack: रेत कारोबारी ने वन अमले पर चढ़ाया ट्रेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड गंभीर घायल

मामला अवैध बालू रेत की जंगल से तस्करी का

649
Khargone- Big Decision By Administration

रेत कारोबारी ने वन अमले पर चढ़ाया ट्रेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड गंभीर घायल

मामला अवैध बालू रेत की जंगल से तस्करी का

सतना: सतना में अवैध बालू की जंगल से तस्करी कर रहे ट्रेक्टर को वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पकड़ने की कोशिश के दौरान रेत कारोबारी ने वन अमले पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में फॉरेस्ट गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे सतना के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पहले उसे कोठी अस्पताल लाया गया यहां हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे सतना जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया 2 ट्रेक्टर थे जिसमें से 1 ट्रेक्टर पकड़ा गया वही दूसरे की तलाश के लिए टीम लगी है।
बताया गया है कि गोरैया गाव के पास जंगल मे लेड़हरा नाम की बालू खदान है। जहाँ से अवैध रूप से रेत माफिया द्वारा रात में बालू निकाली जाती है। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम पहुची थी। घटना में घायल फॉरेस्ट गार्ड का नाम
योगेंद्र साहू बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड के गम्भीर घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद कोठी अस्पताल से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया।