नेशनल लेवल शूटिंग स्पर्धा में दो दशक के बाद रतलाम को मिला रजत पदक
रतलाम: वेेस्ट जोन प्री नेशनल लेवल शूटिंग स्पर्धा,आर्मी मार्क्स मैनशिप यूनिट महू में आयोजित हुई,इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश सहित गुजरात,महाराष्ट्र,दमन दीव,दादर और नगर हवेली व गोवा राज्यों के तकरीबन 5 हजार शूटरों ने भाग लिया।
जिसमें रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के शूटर आयुष गौड ने स्पर्धा में सीनियर केटेगरी में रजत पदक प्राप्त किया।संस्था ने आयुष को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।
संस्था के ही शूटर राजवीर सिंह राठौर,आरिश खान,धनंजय सिंह राठौर,ध्रुव राज सिंह सिसोदिया,प्रियांश राज सिंह राठौर,हर्षवर्धन सिंह राठौर ने केरला में होने वाली 65 वीं नेशनल चैंपियनशिप हेतु क्वालीफाई किया।श्रव्या सोनी ने मुंबई में हुई वेस्ट जोन स्पर्धा से पिस्टल कैटेगरी में नेशनल हेतु क्वालीफाई किया।
*विधायक तथा समाज सेवियों ने दी शुभकामनाएं*
शूटरों की इस कामयाबी को लेकर विधायक चैतन्य कश्यप,संस्था नेशनल मेडलिस्ट अध्यक्ष प्रकाश सेठिया,सचिव उमंग पोरवाल,कोच मोहित राज सिंह सांखला,प्रेस क्लब सहसचिव रमेश सोनी,पूर्व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल तथा होनहार विजय हुए शूटरों के अभिभावकों ने हर्ष जताया।