खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: जिले के बैडिया में आज एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्तो ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर घायल मासूम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मासूम घर से किराना दुकान जाने के लिये निकली थी। इस दौरान कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। मासूम की गर्दन को धर दबौचा। बडी मुश्किल से ग्रामीणों ने कुत्तों की गिरफ्त से मासूम को छुडाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को पहले बैडिया अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में लाया गया लेकिन भर्ती मासूम बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत से हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है की करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने झुंड में अचानक हमला किया। बताया जा रहा है की मासूम घर से अकेली निकली थी। खूखांर कुत्तों के हमले में मासूम की गर्दन में कुत्ते के दांत फंस गये थे।
दरअसल खरगोन जिले के मोगरगांव निवासी मजदूर पिता और परिजन बकावां में खेत मे मजदूरी करते थे। बच्ची के पिता ने बताया कि खेत में काम करने गये थे। इस दौरान बेटी सोनिया घर के पास किराना दुकान पर सामान लेने गई। इस दौरान अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। गर्दन पर धरदबौचा। कुत्ते के काटने से बच्ची का बहुत ज्यादा खून निकल गया था।
परिजनो का कहना था की मोगरगांव निवासी पिता मजदूरी के लिये परिवार सहित बकावां रहता था। कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत हो गई। आवारा 4 से 5 कुत्तो ने अचानक हमला कर दिया था। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी का कहना था कि बैडिया थाने के बकावां से कुत्ते में गंभीर घायल बच्ची को लेकर आये थे। उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनो ने बताया की बच्ची की गर्दन पर कुत्ते ने बुरी तरह हंमला कर दिया था। सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौपा जायेगा।