हमारे क्षेत्र में आसपास अपराधिक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन को निर्भीकता से दें.. डीएसपी सुराणा
रतलाम: जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक) मानव सेवार्थ द्वारा पांच दिवसीय दिपावली पर्व पर शहर के 80 फीट रोड़ स्थित कल्पतरु कालोनी में प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शीला सुराणा व अध्यक्षता
शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने की।
रांगोली प्रतियोगिता में बच्चों एवं युवाओं का उत्साहवर्धन करने के
डीएसपी सुराणा ने कहा कि सभी युवक-युवतियों को अपनी-अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए हमेशा तटस्थ रहते हुए हर समय दृढ़ता के साथ खड़े रहना हैं।हमें निडर,निर्भीक रहकर हमारे आसपास अपराधिक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन को निर्भीकता से देने से अपराध पर अंकुश लगेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक रतलाम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने युवाओं द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना करते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने हेतु संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा ने बताया कि नवम्बर माह से बालिका को आत्म सुरक्षा हेतु कराते का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा जो कराते प्रशिक्षक संयती जैन द्वारा दिया जाएगा।
*यह रहें मौजूद*
डिम्पल कौशल,उर्मिला कौशल,पाखी पांचाल,अदिति शर्मा,दुर्गा पुरोहित,अनिरुद्ध राज सिंह सोलंकी,दुर्गा परमार,प्रियंका सेन,तनिषा साहनी,हर्ष सेनी, संदेश मीणा,शिवम राव पंवार, विनायक राव पंवार,संदेश मीणा गौरव शुक्ला,वैभव शुक्ला,श्रीमती रेखा शुक्ला,सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह,बालमुकुंद योगी
अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड नंबर 8,महेश विश्वकर्मा सचिव आदि उपस्थित रहे।