Senior IPS Mishra To Be New DGP Of Rajsthan: उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक

1458

Senior IPS Mishra To Be New DGP Of Rajsthan: उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक

जयपुर: भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी उमेश मिश्रा राजस्थान के नए DGP होंगे। वे मोहन लाल लाथर का स्थान लेंगे जो 3 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। मोहनलाल भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच के अधिकारी हैं।

मिश्रा वर्तमान में इंटेलिजेंस विंग के DG हैं और अब उन्हें सरकार ने पूरे राजस्थान पुलिस फोर्स का DG नियुक्त किया है।

उन्हें यह नियुक्ति 2 साल के लिए दी गई है। इसका उनके सेवानिवृत्ति से कोई संबंध नहीं है।

मिश्रा इसके पहले ADG के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

वे IG भरतपुर के साथ ही कई जिलों के SP भी रह चुके हैं।