Film Reviews
मिली में चूक गए हैं रहमान और जावेद अख्तर !
‘मिली’ एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। जान बचाने का संघर्ष ! फिल्म देखकर लगा कि इसमें एआर रहमान संगीत जगत में अपने सर्वाइवल के लिए काम कर रहे हैं और जावेद अख्तर जबरन गाने लिख लिख कर हाजिरी दिखा रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में ही दिखा दिया गया कि हीरोइन किसी फ्रीजर रूम जैसी जगह में कैद हो गई है और अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। यही कहानी है फिल्म की। अगर आप यह फिल्म नहीं देखेंगे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह फिल्म कोई आपके मनोरंजन के लिए नहीं बनाई गई है। बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की प्रतिभा को दिखाने के लिए। इसीलिए फिल्म में सनी कौशल, संजय सूरी, अनुराग अरोड़ा , हसलीन कौर, विक्रम कुमार और मनोज पाहवा जैसे कलाकारों को लिया गया जो जाह्नवी से कम मशहूर हैं। जाह्नवी की प्रतिभा को देखिए और घर आ जाइये।
तीन साल पहले बनी मलयालम फिल्म हेलेन का हिन्दी रूपांतरण है मिली। बोनी कपूर ने उसी डायरेक्टर माथुकुट्टी जेवियर से ही इसका डायरेक्शन भी करवाया है।मलयालम जानने वालों का कहना है कि हिंदी की फिल्म मलयालम की हीरोइन से बेहतर है। बेजान गीत-संगीत वाली इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है इस फिल्म के मेकअप मेन द्वारा किया गया जाह्नवी कपूर का मेकअप। माइनस 17 डिग्री वाले फ्रीजर रूम में बंद होने के बाद किसी इंसान का शरीर किस तरह धीरे-धीरे करके नीला पड़ने लगता है यह बहुत ही बारीकी से प्रदर्शित किया गया है। जाह्नवी को देखकर दर्शक ठंडा पड़ने लगता है।
सिनेमा घर में जाकर टिकट खरीद कर यह फिल्म देखना पैसे की बर्बादी है। मैंने किये हैं। आप मत करना। जाना मत।
====