भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार की रात 10.30 बजे वल्लभ भवन पहुंचकर स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की यथा स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बाढ़ ग्रस्त जिला प्रशासन अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बचाव कार्यो में लगे विभिन्न दलों से चर्चा की ।
सीएम ने सबसे पहले ग्वालियर कमिश्नर से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सेना के जवान नरवर और पोहरी क्षेत्र में पहुंचेंगे आज रात्रि।
कलेक्टर,शिवपुरी ने बताया कि जल स्तर घट रहा है। सात सौ से ज्यादा लोग रेस्क्यू कर निकले जा चुके हैं।कोई जन हानि की आशंका नहीं है।
कलेक्टर,दतिया ने ग्राम पाली और अन्य बाढ़ प्रभावित ग्रामों के संबंध में जानकारी दी। सेना के कर्नल अधिकारी ने भी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सेना के चारों कालम कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। जीवन रक्षक बोट सहित चिकित्सा उपकरण भी साथ रखे गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय के स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ की स्थिति करीब एक घंटे तक समीक्षा की।वायुसेना के प्रयासों की भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि
मुझे विश्वास है आप लोगों के प्रयास सफल होंगे। सेना की भूमिका सदैव सराहनीय रही है। एस डी आर एफ का सहयोग लें।यह परीक्षा की घड़ी है। अधिकारी युक्ति और बुद्धि से कार्य लेते हुए स्थिति को सामान्य बनाने में जुट जाएं। वायुसेना सुबह होते ही रेस्कयू आपरेशन शुरू करेगी।