मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर खाद्य विभाग ने,शहर के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए

खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत होगी कार्रवाई

573

मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर खाद्य विभाग ने,शहर के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए

रतलाम: खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं,ताकि आमजन को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों सके।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा कार्यवाहीं करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

इन प्रतिष्ठानों से लिए सेम्पल
श्री गुरुकृपा दूध भण्डार अलकापुरी रतलाम से खुला घी, भाटी नमकीन भण्डार विनोबा नगर रतलाम से सेव (नमकीन) एवम मां बिजासन दूध भण्डार,महू रोड़ बस स्टैंड से दूध के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए,जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

WhatsApp Image 2022 11 10 at 8.34.22 PM

सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण,संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए।
इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि मिलावट करने वालों पर आगे भी निरन्तर कार्यवाहीं की जाएगी।