Lokayukt Trap: थाना प्रभारी 16 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भोपाल: लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थाना प्रभारी को ₹16000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में जैतपुर के थाना प्रभारी दया शंकर पांडेय के संबंध में लोकायुक्त पुलिस को अभय नंद पांडे ने शिकायत की कि थाना प्रभारी द्वारा उनके विरुद्ध एससी एसटी केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने के एवज में ₹30000 की मांग की गई थी। उसमें से वार्तालाप के दौरान ₹14000 कल दे दिए गए हैं। शेष रिश्वत की राशि ₹16000 मांग की जा रही है।
लोकायुक्त द्वारा शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की गई और दयाशंकर पांडेय थाना प्रभारी जैतपुर जिला शहडोल को उनके प्राइवेट ड्राइवर गौरी शंकर मिश्रा के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ,निरीक्षक जिया उल हक और अन्य 12 सदस्य शामिल थे। थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।