कलेक्टर ने जैन संत के पद प्रक्षालन कर कराया श्री महाकाल लोक का भ्रमण

आचार्य बनने के बाद पहली बार उज्जैन पधारे श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज निगम सभागार में करेंगे धर्मसभा

1002

कलेक्टर ने जैन संत के पद प्रक्षालन कर कराया श्री महाकाल लोक का भ्रमण

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । इंदौर उज्जैन फोरलेन रोड स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल तपोभूमि के प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज आज “श्री महाकाल लोक” का अवलोकन करने पहुंचे । श्री महाकाल लोक के मुख्य प्रवेश स्थल नंदीद्वार पर अध्यक्ष श्री महाकाल मंदिर समिति एंव उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आचार्य श्री का पद प्रक्षालन किया । उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “श्री महाकाल लोक” का शुभारंभ किया गया था । कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी एवम् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में चल रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के निर्माण संबंधित विभिन्न जानकारियां दी एवम् पैदल साथ चलकर महाराज श्री को श्री महाकाल लोक के चित्र, प्रतिमा और क्षेत्र का महत्व बताया ।

WhatsApp Image 2022 11 10 at 10.41.05 PM

समाज के सचिन कासलीवाल ने बताया कि आचार्य बनने के बाद प्रज्ञा सागर जी महाराज पहली बार उज्जैन शहर पहुंचे हैं। यहाँ वे अनेक जैन मंदिरों में भ्रमण कर रहे है, शहर में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके सानिध्य में आयोजित हो रहे हैं, एक कार्यक्रम में विधायक पारस जैन एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने आचार्य श्री को श्री महाकाल लोक के बारे में बताया था तत्काल ही आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज श्री महाकाल लोक के भ्रमण एवं उसके महत्व को जानने के लिए श्री महाकाल महालोक पर पहुंचे, इस दौरान समाज के पदाधिकारीगण भी महाराज श्री के साथ उपस्थित रहे ।

आचार्य श्री केंद्रीय जेल में होगी आहार चर्या, उपरांत बंदियों के लिए प्रवचन

समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आचार्य श्री आज रात्रि विश्राम भारत माता मंदिर के सामने बने सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में करेंगे । 11 नवंबर की सुबह आचार्य श्री सरस्वती विद्या मंदिर महाकाल पुरम से विहार कर भैरवगढ़ केंद्रीय जेल पहुंचेंगे यही पर आहार चर्या के उपरांत सजा काट रहे कैदी भाइयों बहनों को प्रवचन के माध्यम से समाज एवं देश में अहिंसा एवम् प्रेमपूर्वक रहने की शिक्षा देंगे । तत्पश्चात दोपहर में वहां से विहार कर छत्रपति शिवाजी भवन नगर निगम के सभागृह में निगम के पक्ष, विपक्ष के पार्षदगणों वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, जिला एवं नगर के भाजपा एवं कांग्रेस के अध्यक्ष एवं संभाग और जिले के प्रमुख अधिकारियों को धर्म सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे । इस धर्म सभा कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन एवं प्रतिपक्ष के नेता पार्षद रवि राय ने आचार्य श्री से विशेष आग्रह कर यह कार्यक्रम नगर निगम में आयोजित करवाया हैं ।