Congress Manifesto : कांग्रेस के किसानों की कर्ज माफ़ी से लेकर मुफ्त इलाज तक के बड़े वादे
Gandhinagar : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें 10 लाख रुपए तक के इलाज और दवाइयां मुफ्त करने का ऐलान किया गया है। कहा गया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। पार्टी ने घोषणा पत्र में कहा है कि वह किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ करेगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महंगाई के मुद्दे का जिक्र करते हुए ऐलान किया है कि पार्टी अगर सरकार में आती है, तो वह गृहणियों को 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा बिजली बिलों में राहत के लिए 300 यूनिट तक की खपत पर बिल में छूट मिलेगी।
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए भी घोषणाएं की। पार्टी ने कहा की सत्ता में आने बाद वो सरकारी और अर्ध सरकारी 10 लाख रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। अपने घोषणा पत्र में छात्र शिक्षा को लेकर भी वादे किए हैं। पार्टी ने कहा कि महात्मा गांधी सार्वभौमिक शिक्षा नीति लाएगी, जिससे की छात्रों को सस्ती शिक्षा दी मुहैया कराई जाएगी।
कांग्रेस के संकल्प पत्र की अहम घोषणाएं
– प्रत्येक गुजराती को 10 लाख तक के निःशुल्क इलाज की जिम्मेदारी, निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
– किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, आम बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
– गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की होगी भर्ती, 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
– सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग व्यवस्था में खत्म होगी।
– बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपए माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
– दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
– गुजरात में 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे, जिसमें केजी से पीजी तक की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
– 4 लाख रुपए का कोविड मुआवजा दिया जाएगा।
– पिछले 27 सालों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच की जाएगी।
– भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा और दोषियों को जेल होगी।
– गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी।
– मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना लाएंगे।
– कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा महिला योजना लागू की जाएगी।
– पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को भी अहमियत दी है।
– पार्टी ने कहा सरकार बनते ही वह आम लोगों की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए ‘सरदार पटेल यूनिवर्सल हेल्थ केयर पॉलिसी’ बनाएगी।
– बीमा योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को 5 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
– किडनी, हार्ट, लिवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट पूरी तरह फ्री किया जाएगा।