बागेश्वरधाम और साधु संतों पर अनर्गल टिप्पणी करने OBC और नेताओं के खिलाफ सवर्ण ब्राम्हण समाज का प्रदर्शन- ज्ञापन

430

बागेश्वरधाम और साधु संतों पर अनर्गल टिप्पणी करने OBC और नेताओं के खिलाफ सवर्ण ब्राम्हण समाज का प्रदर्शन- ज्ञापन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर मे ओबीसी महासभा और उनके नेताओं द्वारा लगातार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के विरुद्ध लगातार आपत्तिजनक भाषण, व बयानबाजी देने के विरोध में आज ब्राह्मण, सवर्ण समाज, सर्व ब्राह्मण समाज और बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल से जुडे लोगो ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यहां छत्रसाल चौराहे पर आकर धरना प्रदर्शन कर जमा लगाया जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित और पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन देकर ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

IMG 20221114 WA0031

छतरपुर के मोटे के महावीर मन्दिर प्रांगण से शुरु हुई रैली मे सैकडो महिलाओं समेत साधु संत,व बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ,और कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय मे जाकर ज्ञापन दिया।

आरोप है कि लगातार ओबीसी महासभा के नेताओ द्वारा सनातन धर्म से जुडे साधू महात्माओं के खिलाफ यह लोग सार्वजनिक भाषण देकर समाज का माहौल खराब कर रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन कारवाई करे,और आगामी 20 नवम्बर को ओबीसी महासभा के नौगांव के कार्यक्रमो पर रोक लगाई जाए।

IMG 20221114 WA0029

गौरतलब है के पिछले लगभग एक माह से जिले में जातीय संघर्ष का माहौल बना हुआ है। कुछ दिनों पहले छतरपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित ओबीसी महासभा के आंदोलन में ओबीसी के कई नेताओं के द्वारा ना सिर्फ भाजपा नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां की गई थी, बल्कि सनातन धर्म और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ भी जमकर जहर उगला था। इतना ही नहीं एक नेता ने भाषण देते वक्त थाने जलाने और हत्या करने जैसे भड़काऊ भाषण भी दिए थे। इस घटना के बाद और पूर्व में भी सर्व ब्राह्मण समाज और बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल के लोगों के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था, और ऐसे भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई थी ,लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक ऐसे लोगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

वहीं सोशल मीडिया पर लगातार ओबीसी महासभा के कई नेता और चंदला के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के द्वारा लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि 5 दिन पहले गढ़ा ग्राम के घोष परिवार के द्वारा जिला पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आमरण अनशन किया गया था, जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर जमीन पर जबरन कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए थे, और इस मामले में भी पूर्व विधायक आरडी प्रजापति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह टूरया ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए बयानबाजी की थी, जिसे लेकर बागेश्वर धाम के शिष्य मंडल, सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले यह ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में भड़काऊ भाषण देने वाले, जाति संघर्ष उत्पन्न करने वाले, बयान बाजी पर अंकुश लगाए जाने एवं ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से ज्ञापन के जरिए की गई है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आगामी 20 नवंबर को ओबीसी महासभा का नौगांव में एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिस पर रोक लगाई जाए अन्यथा सर्व ब्राह्मण समाज एवं बागेश्वर धाम शिष्य मंडल वहां जाकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बहरहाल लगातार भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण और बयानबाजी के बावजूद आखिर प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, इस ज्ञापन के बाद अब प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है यह देखना दिलचस्प होगा।