घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर के घर छापेमारी . घर से मिला सोने का कटोरा और चम्मच

2437

घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर के घर छापेमारी . घर से मिला सोने का कटोरा और चम्मच

सीतामढ़ी में विजिलेंस टीम ने घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के घर छापेमारी की है. उनकों दो लाख रुपए कैश के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही घर से कैश के साथ सोने के बर्तन और जेवर बरामद (Gold bowl and Spoon Recovered) हुए हैं.(Drug Inspector Naveen Kumar) को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों ( Drug Inspector Arrested in Sitamarhi) दबोचा है. उसके पास अकूत दौलत मिली है. वो सोने के कटोरे में सोने की चम्मच से खाता था. सोने के गिलास में पानी पीता था. बिजलेंस टीम ने जब छापा मारा तो घूसखोरी की रकम अपनी अय्याशी में उड़ाता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके पास घूस के 2 लाख रुपए कैश तो मिले ही. साथ में जब घर की तलाशी ली गई तो सोने के बर्तन और जेवरात बरामद हुए. विजिलेंस की टीम ये सब देखकर दंग रह गई.