Railway’s New Rule : बदल गया रेल में रात में सोने का नियम, ध्यान रखें!

रात 10 बजे के बाद जोर से बात करना और संगीत सुनने पर रोक!

2567

Railway’s New Rule : बदल गया रेल में रात में सोने का नियम, ध्यान रखें!

New Delhi : रेलवे ने ट्रेन में रात में सफर करने यात्रियों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है। नए नियम रात में सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होंगे। रेलवे ने यात्रियों से रात में मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने या संगीत सुनने की शिकायत मिलने के बाद इस पर रोक लगाई है। यह कदम इस आशय की शिकायत के बाद उठाया गया।
रेलवे बोर्ड ने फैसला किया कि रात्रि में यात्रा के दौरान रात 10 बजे के बाद किसी भी यात्री को मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी। तेज आवाज में संगीत भी नहीं सुना जा सकेगा, ताकि अन्य यात्रियों को परेशानी न हो।
यात्रियों की शिकायत मिलने पर ऐसे सहयात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी यदि ट्रेन में सो रहे यात्रियों को कोई परेशानी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।

स्टाफ भी शांति से काम करेगा
तेज आवाज की शिकायत के अलावा लोग रात में लाइट जलने की भी शिकायत करते हैं। नए नियम के मुताबिक रात के सफर में रात वाली लाइट को छोड़कर सभी लाइटें बंद करनी होंगी। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, रात में चैकिंग स्टाफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ व मेंटेनेंस स्टाफ शांति से काम करेगा।