विधायक डा. शर्मा क्षेत्र के विकास हेतु रहते सदा तत्पर,33 करोड़ की सड़क के भूमि पूजन पर बोले सांसद
इटारसी से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। 2 साल से भी ज्यादा समय से बदहाल पड़ी सोनासांवरी सांवलखेड़ा सड़क की सड़क जल्द ही बनना शुरू हो जाएगी। आज इसके निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस सड़क के बनने से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की आवगमन की बड़ी तकलीफ दूर हो जाएगी। लंबे समय से हजारों लोग इस बदहाल सड़क से ही आवागमन करने को मजबूर हैं। इस सड़क के बनने का सबसे बड़ा फायदा सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होगा, जिनके लिए जिले के बड़े व्यापारिक केंद्र इटारसी से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। सोनासावरी से सांवलखेड़ा तक इस सड़क की लंबाई करीब 10 किमी की है। 2 साल से भी ज्यादा समय पहले इस सड़क से डामर उखाड़ दिया गया था ताकि नए सिरे से निर्माण हो सके। पर अब सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 33 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। सड़क निर्माण का काम गुजरात की एक कंपनी को दिया गया है। सोनासावरी से सांवलखेड़ा तक इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा निरंतर प्रयास कर रहे थे। विधायक ने इसके लिए कई बार उच्च स्तर पर पत्राचार भी किये थे। अंततः प्रयास रंग ले आये और सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। आज सड़क का भूमिपूजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सांसद उदयप्रताप सिंह, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सड़कें बड़ी भूमिका अदा करती हैं। क्षेत्र के विकास में डॉ. सीतासरन शर्मा हमेशा सक्रिय रहते हैं। हम लोगों से विकास के लिए जो सहयोग बन पड़ेगा वह अवश्य किया जाएगा।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि जब जब भाजपा सत्ता में आई तब तब विकास के कामों ने रफ्तार पकड़ी है। वर्ष 1990 में पहली बार ये सड़क बनी थी उस वक्त मधुकर हर्णे और हम विधायक थे। उसके बाद फिर इस सड़क का काम किया गया था। अब 33 करोड़ से फिर से मजबूत सड़क बनने जा रही है। इसका फायदा इटारसी और सिवनी मालवा विधानसभा के लोगों को मिलेगा। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि इटारसी जिले का बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इस सड़क के बनने से सिवनी मालवा की जनता बहुत कम समय मे सरलता से इटारसी के लिए आवागमन कर सकेगी।