Personality Rights : बिना इजाजत अमिताभ के फोटो और आवाज पर HC ने रोक लगाई!
New Delhi : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अनुमति के बिना कोई भी उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करने के बाद यह आदेश दिया। इस फैसले के बाद अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स के उल्लंघन पर रोक लगेगी।
अमिताभ बच्चन ने अपने पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी को लेकर कुछ दिन पहले याचिका दायर की थी। उनकी, इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट और अथॉरिटी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और उन पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटाया जाए, जो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं।
हाईकोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से उन फोन नंबर्स के बारे में भी जानकारी देने को कहा है, जो अमिताभ बच्चन के नाम और आवाज का अवैध उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को भी हटाने को कहा है, जो अमिताभ की पर्सनैलिटी राइट्स को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
जस्टिस चावला ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं और कई विज्ञापनों में दिखाई देते हैं। इसलिए, उनकी अनुमति के बिना फोटो, नाम इत्यादि का उपयोग करने से उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।
इससे पहले, अमिताभ बच्चन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत से कहा है कि बीते कुछ समय से अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस वजह से उन्हें अदालत आने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कोर्ट में व्हाट्सएप लकी ड्रॉ सहित अमिताभ के नाम से कई अन्य और विज्ञापनों का हवाला दिया। उन्होंने उदाहरण देते हए कहा है कि मैसर्स स्वैग शर्ट्स नामक वेबसाइट बनाकर टी-शर्ट बेच रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन की फोटो लगी हुई है। इसी प्रकार ग्वालियर का एक पोस्टर विक्रेता अमिताभ बच्चन की फोटो वाले पोस्टर बेच रहा है।
ये था पूरा मामला
अमिताभ बच्चन का कहना था कि कई कम्पनियाँ उनके नाम, फोटो और आवाज का दुरुपयोग कर रही हैं। इसलिए, उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर बिना अनुमति के उनकी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी का उपयोग करने पर रोक लगाने की माँग की थी। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से एक लॉटरी एड भी चल रहा है, जिसमें प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो और KBC का लोगो लगा हुआ है। यह बैनर लोगों को सिर्फ भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।