Organ Transplant : जाते-जाते कई को नया जीवन दे गया एक अनमोल!

इस यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं, लोगों को उनका कल्चर याद दिलाना!

403

Organ Transplant : जाते-जाते कई को नया जीवन दे गया एक अनमोल!

Indore : राहुल गांधी ने अपनी मध्य प्रदेश यात्रा के छठे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने साफ़ कहा कि इस यात्रा का मकसद बिलकुल भी राजनीतिक नहीं है। इस देश के लोगों का एक अलग कल्चर है, वही उन्हें याद दिलाना है। करुणा, भाईचारा और आपसी प्रेम को फिर से स्थापित करना इस यात्रा का लक्ष्य है, राजनीतिक लक्ष्य नहीं है। इस देश को याद दिलाना कि उनकी संस्कृति, उनका इतिहास क्या है, उनका उनका डीएनए को याद दिलाना है। मुझे इस यात्रा से कुछ भी हांसिल न हो, पर मैं संतुष्ट हूँ। उन्होंने मध्यप्रदेश में मिले रिस्पांस को अद्भुत बताया!
उन्होंने कहा कि जब मैं केरल से चला था तो मीडिया ने कहा कि यहां तो ठीक है कर्नाटक में दिक्कत आएगी। पर, कर्नाटक में भी जबरदस्त रिस्पांस मिला। फिर कहा गया कि महाराष्ट्र में भीड़ नहीं मिलेगी, पर ये अनुमान भी गलत साबित हुआ। इसके बाद मीडिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में यात्रा को कौन रिस्पांस देगा। लेकिन, मध्यप्रदेश में जिस तरह का और खासकर इंदौर में लोगों का प्रेम मिला वो अद्भुत है। राहुल ने कहा कि मुझे जो इंदौर में देखा, जो पब्लिक रिस्पांस मध्यप्रदेश में है, बाकी स्टेटों से आगे हैं। वो मुझे केरल से लेकर महाराष्ट्र तक देखने को नहीं मिला।

मेरी इमेज खराब करने की कोशिश
इस दौरान कई अहम मुद्दों पर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा ने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दी। लेकिन, इससे मुझे उतनी ही शक्ति मिल रही है। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कंट्रोल इनके हाथ में नहीं देश के कुछ लोगों के हाथ में है। राहुल गांधी ने तंज किया कि भाजपा ने मेरी इमेज खराब करने में करोड़ों रुपए लगाए, लेकिन, यह मेरे लिए फायदेमंद है।

WhatsApp Image 2022 11 28 at 4.59.04 PM

सिंधिया के लोग खरीदे गए
सिंधिया समर्थकों की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खरीदे गए हैं, तो उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उनसे पूछा गया कि कांग्रेस से गए लोगों की घर वापसी हो सकती है? तो उन्होंने कहा कि यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व से पूछना चाहिए। मैं अपनी व्यक्तिगत राय दे सकता हूं। मेरा मानना है कि जो लोग खरीदे गए हैं, उन पर वापस भरोसा नहीं करना चाहिए।

बेरोजगारी सबसे बड़ा सवाल
महंगाई और बेरोजगारी पर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है तीन-चार लोगों के हाथ में पूरे हिंदुस्तान सौंप दिया जाना। छोटे कारोबारियों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी और जीएसटी ने क्या किया है। जो इस देश की नींव है, जो किसान है, उन्हें छोड़ दिया गया। बीमा का पैसा नहीं मिलता, खाद नहीं मिलता। इसकी रक्षा करना जरूरी है।

जनता की आवाज सुनो
हिन्दुस्तान को चलाना एक डायनामिक काम है। जनता के दिल में क्या है, वो चाहती क्या है उस आवाज को सुनो। आप जनता की आवाज सुनेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा। हमारी सरकार थी मनरेगा चालू किया था। मजदूरों की मदद की, उनका रेट बढ़ गया।