Malik V/S Wankhede : केंद्र सरकार के पास वानखेड़े एक कठपुतली

NCB Chief पर लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप

564

Mumbai : शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ़्तारी के बहाने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच खुली जंग छिड़ गई। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार शाम को फिर से NCB चीफ समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास वानखेड़े नाम की एक कठपुतली है। वह लोगों को फर्जी मामलों में फंसाता है।

नवाब मलिक ने कहा कि मैं समीर वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि वो एक साल के भीतर अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। जेल भेजने तक जनता चुप नहीं बैठने वाली। हमारे पास आपके हर फर्जी मामलों के सबूत हैं। मलिक ने NCB Chief से सवाल किया कि बताओ तुम्हारा बाप कौन है, जो दबाव बना रहा है। नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नहीं।
मलिक ने इससे पहले आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने दुबई और मालदीव जाकर बॉलीवुड स्टार्स से वसूली की है।

जबकि, NCB ने एक बयान जारी किया और कहा कि वानखेड़े NCB जॉइन करने के बाद कभी दुबई गए ही नहीं!
मलिक ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां मालदीव और दुबई में थीं।

उस वक्त वानखेड़े के परिवार के लोग भी इन जगहों पर गए थे। वानखेड़े की बहन जसमीन वानखेड़े की सोशल मीडिया की एक फोटो भी मलिक ने अपने आरोप को पुख्ता करने के लिए जारी की। मलिक ने वानखेड़े से पूछा कि आखिर उनके परिवार के लोग मालदीव और दुबई में क्या कर रहे थे और वे खुद भी इस दौरान वहां थे या नहीं!

NCB Chief और NCP नेता के बीच ये जंग लम्बे समय से चल रही है, जब NCB ने नवाब मालिक के दामाद को गिरफ्तार किया था। मलिक का कहना था कि बाद में वानखेडे ने मुझे मैसेज भेजकर सफाई दी कि उसने कुछ नहीं किया! उसके ऊपर कार्रवाई करने का दबाव था।

मलिक ने वानखेडे से सवाल पूछा है कि तुम पर दबाव डालने वाला तुम्हारा बाप कौन था, इसका जवाब तुम्हें हमें देना होगा। NCP नेता ने कहा कि वानखेड़े कितना इंसान है। इसके सबूत मेरे पास हैं।
कैबिनेट मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े को केंद्र सरकार और BJP की कठपुतली करार दिया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश BJP ने रची है। मेरे दामाद की गिरफ्तारी के मामले ने साबित कर दिया कि NCB ने फर्जी मामला दर्ज किया था।