28 समाजों की क्रिकेट टीमें सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देंगी,10 दिसंबर से आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट स्पर्धा में

1834

28 समाजों की क्रिकेट टीमें सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देंगी,10 दिसंबर से आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट स्पर्धा में

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की एक अनूठी रिपोर्ट

इटारसी। देश के सबसे अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट में, गांधी मैदान पर क्रिकेट के बल्ले और गेंद के जरिए शहर के सभी समाज समरसता और भाईचारे का संदेश देंगे। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति एवं जिला सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले 10-18 दिसंबर तक टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा गांधी मैदान पर होने जा रही है। इसमें विभिन्न समाजों की 28 टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिस्पर्धा के सूत्रधार सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, सर्वधर्म सद्भाव के जिला अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि देश में भले ही माहौल बिगड़े, लेकिन इस शहर ने सदैव अपनी गंगा-जमुनी तहजीब की गरिमा बनाए रखी।

WhatsApp Image 2022 11 28 at 8.59.28 PM

देश में सामाजिक एकता की ऐसी मिसाल दूसरी नहीं हो सकती, जो इस आयोजन में देखने को मिलती है। टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के कूलभूषण मिश्रा (अध्यक्ष आयोजन समिति), राकेश दुबे,आलोक गिरोठिया के अनुसार इस बार का आयोजन और अधिक भव्यता के साथ होने जा रहा है। नर्मदापुरम जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीसरे वर्ष में होने जा रही यह स्पर्धा अपने उद्देश्य में सफल रहे, हर टीम खेल भावना से मैदान पर उतरे। ऐसा आयोजन संभवत: पूरे देश में इटारसी का विप्र समाज ही कराता है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी, शिव भारद्वाज, रोहित नागे, संजय शर्मा एवं टीम कप्तानों ने पूल की पर्चियां निकालीं। आयोजन समिति के दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, आस्तिक ओझा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सद्भावना रैली निकालेंगे:
श्री ओझा ने कहा कि 10 दिसंबर को टूर्नामेंट प्रारंभ होने से पूर्व सभी 28 समाजों के कप्तान, सभी 11 खिलाड़ी अपनी टीम की ड्रेस में पूरे शहर में सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सद्भावना रैली निकालेंगे। यह रैली ऐतिहासिक रहेगी। प्रेस वार्ता में सभी 28 टीमों के कप्तान मौजूद रहे। उनके समक्ष पर्ची उठाकर पूल बनाए गए। दो पूल में 16 एवं 12 कुल 28 टीमें शामिल की गई हैं। प्रथम विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये नकद पुरस्कार, उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
यह रहेंगी 28 समाजों की टीमें:
शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 28 समाज सिक्ख समाज, कतिया समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, साहू समाज, राजपूत समाज, सिंध समाज, कुर्मी समाज, हैहय कल्चुरी समाज, मुस्लिम समाज, क्रिश्चियन समाज, सेन समाज, यादव समाज, वाल्मीकि समाज, रजक समाज, सोनकर समाज, कुचबंदिया समाज, बंसकार समाज, भाट समाज, मराठी समाज, विश्वकर्मा समाज, बंगाली समाज, ईरानी समाज, पासी समाज, आदिवासी समाज, रायकवार समाज और गुर्जर समाज की टीम इस बार मैदान में उतरेंगी।