Sale of Cars : Hyundai ने शुरू किया स्टॉक क्लीयरेंस सेल, कई कारों पर छूट!
New Delhi : देश में कुछ हुंडई डीलरशिप पोर्टफोलियो के चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही हैं। इस ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ कारों को खरीदा जा सकता है। ‘कार वाले’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Kona Electric पर 1.50 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
हुंडई भारत में एक मजबूत बिक्री वाला ब्रांड है। नवंबर 2022 में टाटा मोटर्स न केवल बिक्री में हुंडई को पछाड़ने में कामयाब रही, बल्कि भारत में 10 सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों की सूची में दूसरा स्थान हासिल करने में भी कामयाब रही। हालांकि, हुंडई वाहन फिर भी लोकप्रिय बने हुए हैं। नवंबर में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कारों में ग्रैंड i10, वेन्यू और केट्रा शामिल है।
इसके अलावा Grand i10 Nios 1.0 टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट 50 हज़ार रुपए की नकद छूट, 10 हज़ार रुपए के एक्सचेंज बोनस और 3 हज़ार रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। ऑरा के सीएनजी वेरिएंट पर 30 हज़ार का कैश डिस्काउंट और 10 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हुंडई Nios के CNG वेरिएंट पर 25 हज़ार रुपए का कैश डिस्काउंट, 10 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हज़ार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। i20 के चुनिंदा वेरिएंट पर 20 हज़ार रुपए का कैश डिस्काउंट और 10 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
इन कारों पर नहीं है कोई छूट
हुंडई ग्रैंड i10 Nios और Aura के 1.2-लीटर NA पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हज़ार रुपए की नकद छूट, 10 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हज़ार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। i20 N लाइन, Verna, Venue, Creta, Tucson और Alcazar पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।