Road Accident: भाई-बहन की मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के बमीठा थाना अंतर्गत गंज लखैरी रोड पर जटापहाड़ी के पास एक बिना नंबर की कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है जिसमें बाईक सवार भाई-बहन की मौत हो गई है।
●मृतकों में भाई-बहन..
मृतकों में 16 वर्षीय देवीदीन पिता हरदास की मौके पर मौत हो गई तो वहीं उसकी बड़ी बहन 18 वर्षीय भागवती की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
●यह है पूरा मामला..
जानकारी के मुताबिक देवीदीन अपनी बड़ी बहिन को लेकर राजनगर में मोटरसाइकिल की क़िस्त एजेंसी में जमा करके लौट रहा था. तभी देर रात राजनगर गंज मार्ग पर जटापहाड़ी तिगैला के पास बिना नंबर की महिंद्रा जीप और मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 MW 1061 की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें हरदास टपरियन (गंज) के इकलौते पुत्र देवीदीन की मौके पर मौत हो गई तो वहीं बड़ी बहिन भागवती की 108 एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
●चार बहनों में अकेला भाई..
बात दें कि हरदास का बेटा देवीदीन चार बहनों में अकेला भाई था। इकलौते चिराग की मौत हो जाने से गाँव में मातम तो परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।
●राहगीरों को घायल पड़े मिले..
बमीठा थाना क्षेत्र के गंज से राजनगर रोड़ पर एक बाइक सवार महिला और एक युवक घायल अवस्था में मिले। जिन्हें राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
●मानवीय आधार पर घायलों को लेकर आये अस्पताल..
जानकारी के अनुसार मुकेश चौरसिया और उसके जीजा ओमप्रकाश चौरसिया अपने चार पहिया वाहन से गंज की राजनगर रोड से जा रहे थे। इस बीच रास्ते में उन्हें एक युवक और महिला घायल अवस्था में मिले, जिनकी पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली। जिन्हें वह मानवीय आधार पर उठाकर जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ मुकेश ने बताया कि बगैर देर किए दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तो वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।