MP News: स्कूलों में 19 से 24 के बीच मनेगा वीर बाल दिवस
भोपाल :प्रदेश के सभी स्कूलों में 19 से 25 दिसंबर के बीच वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान गुरुगोविंद सिंह के छोटे पुत्रों द्वारा दिए गए बलिदान के संबंध मं विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए दसवे सिख गुरु गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने नौ और छह साल की छोटी उम्र में सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु 26 दिसंबर 1705 को देश के लिए बलिदान दिया था। इनके सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रुप में मनाने का सरकार ने निर्णय लिया है। चूंकि 25 दिसंबर से शालाओं में शीतकालीन अवकाश है इसलिए प्रदेश की सभी शालाओं में 19 से 24 दिसंबर की अवधि में किसी एक दिन वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस को प्रार्थना सभा में गुरुगोविंद सिंह के छोटे पुत्रों द्वारा दिए गए बलिदान की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए स्थनीय स्तर पर इस विषय के जानकार व्यक्तियों को विद्यार्थियों को संबोधित करने हेतु भी आमंत्रित किया जा सकेगा। संस्कृति विभाग के अंतर्गत पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा भी इस हेतु आवश्यक सहयोग लिया जा सकेगा। सभी स्कूलों के प्राचार्यो को इस संबंघ में कार्यवाही करने और आयोजन के बाद प्रतिवेदन भी भेजने को कहा गया है।