Lokayukt Trap : लोकायुक्त ने नगर निगम दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा! 

अनुपस्थिति के वेतन के बदले 10 हज़ार लेते पकड़ाया 

1052

Lokayukt Trap : लोकायुक्त ने नगर निगम दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा! 

Indore : नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मचारी की शिकायत पर नगर निगम के एक दरोगा को लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप किया। आवेदक अर्जुन ऊंटवाल हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी सोनू बैंडवाल प्रभारी दरोगा (ज़ोन क्रमांक 12) नगर पालिक निगम इंदौर में कार्यरत है।

आवेदक इंदौर नगर निगम ज़ोन क्रमांक 12 (हरसिद्धि ज़ोन) में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। आवेदक का माह अक्टूबर की अवधि का ड्यूटी से अनुपस्थित समय का वेतन तथा उसके पहले का तीन माह का वेतन आरोपी द्वारा निकलवाने के एवज में रिश्वत राशि 25 हज़ार की मांग की गई। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी दरोगा को आवेदक से रिश्वत राशि 10 हज़ार लेते हुए ट्रैप किया गया। मौके पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।