CM शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर के नवाचारों की, सराहना की

जल ज्योतिर्मय शिविर,क्लस्टर क्रेडिट कैम्प,सायबर सखी,गोंडी व कोरकू भाषा में आदिवासी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने जैसे नवाचारों की सराहना

699

CM शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर के नवाचारों की, सराहना की

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार की सुबह हरदा जिले में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार से समीक्षा की और इस दौरान उन्होने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा नवाचार के रूप में प्रारम्भ किए गए कार्यक्रमों जिनमें जल ज्योतिर्मय शिविर,क्लस्टर क्रेडिट कैम्प,सायबर सखी,गोंडी व कोरकू भाषा में आदिवासी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने जैसे नवाचारों की सराहना की और इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजने को कहा,ताकि इनका अध्ययन कर प्रदेश के अन्य जिलों में भी ये नवाचार लागू किये जा सके। वीडियो कान्फ्रेंस में हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, क्षेत्रिय सांसद दुर्गादास उइके भी वर्चुअली शामिल हुए।

WhatsApp Image 2022 12 10 at 2.22.08 PM

मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर गर्ग से कहा कि हरदा जिले में शासन की योजनाओं को आदर्श तरीके से लागू करें ताकि हरदा जिला प्रदेश का पहला ‘‘मॉडल जिला’’ बन सके।

चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किये जाये और ये कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में आयोजित हों।उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की पाइप लाइन बिछाने के लिये सड़कें खोद दी गई है,उन्हें तत्काल मरम्मत करायें।उन्होंने कहा कि नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के किसानों तक पानी पहुंचे,यह सुनिश्चित किया जाए।