Don’t Insult Saffron Clothes : दीपिका पादुकोण को नसीहत, भगवा वस्त्र का अपमान न करें!
उज्जैन से सुधीर नागर की रिपोर्ट
Ujjain : पठान फिल्म के विवादित गाने से सुर्खियों में आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा वस्त्र का अपमान न करने की नसीहत केंद्रीय राज्य मंत्री और साध्वी निरंजना ज्योति ने दी है। संत समागम में शामिल हुई साध्वी ने कहा बॉलीवुड वाले फिल्म बनाएं लेकिन धर्म के मामले में गंभीर रहें। फिल्मों से धर्म और भगवान का अपमान नहीं होना चाहिए।
फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में दीपिका ने केसरिया रंग के वस्त्र में ऐसे गाने पर अभिनय किया है, जिससे हिंदू समाज आहत है और इसको लेकर देश में विरोध आग पकड़ रहा है। कई जगह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
गुरुवार को शहर में टावर चौक पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने भगवा का अपमान करने के विरोध में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला जलाया। दल के संभाग अध्यक्ष उदय सिंह राणा ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर मध्य प्रदेश में कहीं भी ‘पठान’ फिल्म किसी टॉकीज में लगी तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन और टॉकीज संचालक होगा।