Passengers increased, flights decreased : यात्री बढे, उड़ान 98 से घटकर 70 हो गई!
Indore : देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। मई से अब तक हर माह 2 लाख से अधिक यात्री विमान में सफर कर रहे हैं, लेकिन यहां पर उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की जा रही। कोरोना के पहले उड़ानों की संख्या 98 थी, जो घटकर 70 पर आ गई।
अक्टूबर में जारी किए गए विंटर शेड्यूल में भी इंदौर को कोई नई उड़ान नहीं मिली। जबकि, यात्रियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। कोरोना खत्म होने के बाद से इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है, पर यहां फ्लाइट कम ही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल में इंदौर को नई उड़ाने दी जाएगी। कोरोना के पहले इंदौर से संचालित होने वाली उड़ानों का आंकड़ा 98 था, लेकिन अब यह 70 पर ही सीमित है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया की दिवाली और ठंड के मौसम में यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। वही दिसंबर में जाते साल में छुट्टियां होने के कारण यात्री कई शहरों में या देश से बाहर भी घूमने जाते रहे हैं। लेकिन इस बार विंटर शेड्यूल में इंदौर को नई उड़ाने नहीं देना, चौंकाने वाला फैसला है। कोरोना पूरी तरह जा चुका है इसीलिए अब इंदौर को भी पहले की तरह ही उड़ाने दे देनी चाहिए।
जादौन का कहना है कि वह लगातार एयरलाइन से चर्चा कर उड़ानों को बढ़ाने की मांग करते रहते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत के शहरों के लिए भी उड़ाने बढ़ाने को कहा है। इंदौर से अभी केवल चेन्नई और बेंगलुरु के लिए ही फ्लाइट है। अगर कोच्चि और मदुरई के लिए साप्ताहिक उड़ान चालू हो जाए तो यात्रियों को भी सुविधा रहेगी। उन्हें दूसरे शहर से इन शहरों के लिए फ्लाइट नहीं लेना पड़ेगी।