Desi Bride-Foreign Groom : ऑस्ट्रेलिया का दूल्हा मनावर में घोड़ी चढ़कर घूमा !
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) जिले के मनावर कस्बे में हुई एक शादी इन दिनों खासी चर्चा में है। ऑस्ट्रेलिया से आकर एक युवक ने मनावर की लड़की से शादी की। आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड ने मनावर की तबस्सुम हुसैन से रविवार को निकाह किया।
ऑस्ट्रेलिया का युवक ऐश हांन्सचाइल्ड जब तबस्सुम से शादी करने आया तो घोड़ी पर सवार होकर निकला। लोग इस विदेशी दूल्हे को देखने के लिए सड़कों पर आ गए। ऐश ने सिर पर सेहरा बांध रखा था और शेरवानी पहनी। बारात में दूल्हा बने ऐश भी बैंड बाजे की धुन पर नाचते नजर आए। बाराती बने रिश्तेदारों ने भी जमकर डांस किया। दूल्हे की मां जेनियर पैरी भी रास्ते भर थिरकती रही। वहीं दुल्हन की मां जुलेखा हुसैन की आंखों में खुशी के आंसू छलकते दिखाई दिए। पिता सादिक हुसैन रास्ते भर घोड़ी को पकड़कर चलते रहे। दोनों भाई और उनके दोस्त बारात में नाचते हुए चल रहे थे।
दुल्हन तबस्सुम ने बताया कि मैंने मेलबर्न मोनार्सी सिटी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली है। उसके बाद दो साल मैंने भारत में काम किया। इस बीच मेरी क्वींस लैंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से पीएचडी हो गई। वहां जब मैंने पढ़ाई शुरू की तब मेरी ऐश हॉन्सचाईल्ड से ऑनलाइन मुलाकात हुई। हमने एक सप्ताह तक बात की, फिर हम मिले। मैंने बताया कि मैं भारतीय हूँ, हम विदेशी तरीके से डेटिंग नहीं करते। इन्होंने हमारी बात का पूरा सम्मान रखा। हमारे मम्मी पापा से परमिशन ली, हमारे चाचा चाची से बात की। फिर इन्होंने मुझे प्रपोज किया और हमारी शादी हुई। 8 अगस्त हमने कोर्ट मैरिज की और अब यहां आकर रिसेप्शन किया। ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी जगह है और भारत भी कम नहीं है।
दूल्हे ऐश हॉन्सचाईल्ड ने कहा कि मोस्ट सक्सेस माय वाइफ फैमली होम हियर, मनावर इस वेलकम इन, वार्म एंड लविंग। दुल्हन की मां जुलेखां हुसैन का कहना था कि मुझे तो बहुत खुशी हो रही है, बहुत अच्छा लग रहा है कि हमने बेटी की ऐसी शादी की। हमारे दिल की तमन्ना पूरी हो गई।