अखंड व्यापारी संघ मिला महापौर व आयुक्त से

584

अखंड व्यापारी संघ मिला महापौर व आयुक्त से

रतलाम: अखंड व्यापारी संघ ने शहर में जारी अतिक्रमण मुहिम को सुचारू रूप चलाने और मुहिम से व्यापारियों को किसी प्रकार का नुक़सान नहीं पहुंचे,इस संदर्भ को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से भेंटकर उन्हें सुझाव दिए।

व्यापारियों का कहना है कि मुहिम के माध्यम से निगम कर्मचारियों द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर जो नालियां हैं उन पर लगे पत्थरों को तोड़ा जा रहा हैं। और नालियों को खुला ही छोड़ा जा रहा हैं।जिससे गंदगी के साथ मच्छर पैदा होंगे।अतः इन नालियों को ढका जाए।

साथ ही यह भी सुझाव दिया कि शहर के विकास को लेकर एक कमेटी बनाई जाए जिसमें जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और व्यापारियों सहित जनता को भी जोड़ा जाएं ताकि शहर के विकास में मिलें सुझाव से शहर की उन्नति प्रगति हों।

इस मौके पर वरुण पोरवाल, झमक भरगट,विशाल डांगी, राजेश चौरड़िया,अर्पित लुनिया, संजय चाणोदिया,विनित गांधी सहित व्यापारी मौजूद थे।