Pavaiya’s Pain : अटलजी के जन्मदिन पर ग्वालियर गौरव दिवस न मानने पर पवैया दुखी!

सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की, प्रतिक्रिया सामने आई!

752

Pavaiya’s Pain : अटलजी के जन्मदिन पर ग्वालियर गौरव दिवस न मानने पर पवैया दुखी!

Gwalior : जयभान सिंह पवैया को भाजपा का क्रांतिकारी नेता कहा जाता है। क्योंकि, वे अपनी बात कहने में कभी कोई संकोच नहीं करते। फिर वो सरकार और पार्टी को रास आए या नहीं। वे अपनी बात दुबककर भी नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से करते हैं, ताकि उनकी बात के समर्थक खुलकर सामने आएं।

भाजपा के सर्वाधिक प्रतिष्ठित नेता स्व अटलबिहारी बाजपेई के जन्मदिन के दिन ग्वालियर का गौरव दिवस न मनाए जाने को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि ‘ग्वालियर गौरव दिवस, भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस (25 दिसंबर) को अब नहीं मनेगा! यह पढ़कर मन में वेदना हुई। इसके पीछे की मंशा क्या है?

स्वतंत्र भारत में ग्वालियर के जिस सपूत ने अखिल विश्व में हमारी यश-पताका फहराई वह एक और सिर्फ एक अटलजी ही हैं। उनके कद की तुलना नहीं हो सकती। इसलिए ग्वालियर-गौरव दिवस 25 दिसम्बर को ही होना चाहिए इसमें किन्तु-परंतु करके उस पुण्यात्मा का अनादर करने की चेष्टा न की जाये।’