Encroachment Grounded: प्रतिबंधित चायना डोर की बिक्री करने वाले का अतिक्रमण जमींदोज

चाइना डोर बेचना महंगा पड़ा, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही, एक आरोपी की अवैध सम्पत्ति पर चला बुलडोजर, प्रतिबंधित चायना डोर की बिक्री करने वाले बदमाश का अवैध अतिक्रमण किया जमींदोज, अवैध अतिक्रमण की अनुमानित कीमत तीन लाख रू

521

Encroachment Grounded: प्रतिबंधित चायना डोर की बिक्री करने वाले का अतिक्रमण जमींदोज

उज्जैन: उज्जैन जिले में चाइना डोर के क्रय, विक्रय एवं भण्डारण को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर के क्रय-विक्रय एवं निर्माण करने वाले नीलगंगा थाना क्षेत्र के एक बदमाश पर आज कड़ी कार्यवाही करते हुए उसके लगभग तीन लाख रुपये के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया है। उज्जैन शहर एवं जिले में चाइना डोर का अवैध व्यापार एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध यह एक चेतावनी है कि यदि कहीं चाइना डोर पाई गई तो उनका भी यही हश्र होगा।

WhatsApp Image 2023 01 04 at 2.14.02 PM

कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियों जिनमें शराब परिवहन, चाइना डोर का भण्डारण, जुआ, सट्टा एवं अन्य गंभीर अपराध करने वाले गुंडे बदमाशों के विरूद्ध निरन्तर समन्वित कार्यवाही की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा, श्री एसपीएस राठौर एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बदमाश को प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री करते, अवैध निर्माण करते पाया गया, जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी की अवैधसम्पत्ति जिसकी लागत तीन लाख रुपये हैं, उसका ध्वस्त कर दिया गया एवं अवैध अतिक्रमण को मुक्त करा दिया गया है।