1989 बैच के IPS अधिकारी बने BSF के DG, 5 महीने से खाली था पद
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के केरल कैडर के 1989 बैच के IPS अधिकारी नितिन अग्रवाल को कल देर रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
नितिन अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
पंकज कुमार सिंह के दिसंबर में रिटायर होने के बाद यह पद पिछले 5 माह से खाली था। CRPF के DG सुजय पॉल थाउसन BSF के DG का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन अग्रवाल 14 जून को अपने नए पद का कार्यभार संभाल सकते हैं। नितिन अग्रवाल ने केरल में कई जिलों के एसपी, आईजी और अन्य विभागों में काम करने के बाद केंद्र में गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।