शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल!

1063

शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल!

बड़नगर से ललित सोनी की रिपोर्ट!

Badnagar : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाने पर एक युवती ने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की आशीष जोशी ने मुझसे शादी करने का कहा था और वह अपने साथ मुझे उज्जैन लेकर गया था। उसने मेरे साथ बिना शादी किए लगातार 1 वर्ष तक मेरी इच्छा के बगैर और मना करने के बाद भी मेरे साथ बलात्कार किया और मैं जब भी शादी करने की बात करती तो मेरे साथ मारपीट करता। इस प्रकार आशीष ने मुझे धोखे में रखकर मेरे साथ 1 वर्ष तक गलत काम किया।

युवती की रिपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मयूर खंडेलवाल, एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को तराना से गिरफ्तार किया गया।

युवती की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 406/2025 धारा 115 (2), 296, 351(3) बीएनएस व 3(1)(w)(ii), 3(2) (v)3(2) (va) एक्ट दर्ज कर आरोपी आशीष पिता को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार, उप-निरीक्षक चांदनी पाटीदार, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौर, आरक्षक संदीप बामनिया, आरक्षक शोभित शुक्ला, आरक्षक सूर्यकुमार सिंह, महिला आरक्षक ज्योति हाड़ा की भूमिका रहीं!