
विजय शाह के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा टला,पेट्रोल उड़ने से लगी आग से पत्रकार झुलसे, कांग्रेसियों में मची भगदड़…
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
निवाड़ी: जिले के अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस विजय शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान पेट्रोल डालकर पुतले को जला रही थी। अचानक पेट्रोल उड़कर यहां वहां फैल गया और लोगों पर गिर गया जिसने पूतले के आग के साथ आग पकड़ ली, जिसने कई लोगों को अपनी ज़द में ले लिया जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।

इस आग में 2 पत्रकार भी आग के चपेट में आकर झुलस गये। यहां एक युवक ने जलते प्रदर्शनकारी को टीशर्ट से बचाया। वहां मौजूद कांग्रेसियों में भारी भगदड़ मच गई।
बता दें कि मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा था जहां इसी के दौरान आग लगाने के लिए बॉटल में पेट्रोल लाया गया था जहां पुतले पर पेट्रोल डालते समय बोतल से निकलकर उड़ते हुए पेट्रोल भीड़ पर गिर गया और आग भी लग गई। इस दौरान वहां बच्चे भी थे, जिससे कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया।




