खाद्य विभाग की दबिश में पकड़ा गया अवैध गैस रिफिलिंग का बड़ा अड्डा

491

खाद्य विभाग की दबिश में पकड़ा गया अवैध गैस रिफिलिंग का बड़ा अड्डा

भोपाल. राजधानी में अवैध गैस रिफिलिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खाद्य विभाग की अनदेखी से यह गोरखधंधा तेजी से फलफूल रहा है। हाल ही में शहर के पुष्पा नगर में अवैध रिफिलिंग सेंटर पकड़ाया है। तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में यह 2 साल से चल रहा था।

मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की दबिश में यहां से 40 सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। यहां पर घरेलू से कमर्शियल सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। मौके से 22 घरेलू सिलेंडर, 18 कमर्शियल और 5-5 किलो के 2 सिलेंडर बरामद हुए।

बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर हुई। अब इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सख्ती से सर्चिंग अभियान चलाकर ऐसा काम करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि गोपनीय रूप से सूचना मिली कि पुष्पा नगर स्थित रमेश शर्मा के मकान में अवैध रूप से रिफिलिंग का काम चल रहा है। मंगलवार को टीम ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। अंदर पहुंची टीम के होश उड़ गए। यहां पर सिलेंडरों का जखीरा था। मौके से ऋषभ साहू नाम के व्यक्ति को पकड़ा। इसी की देखरेख में यह पूरा काम चल रहा था। टीम ने बताया कि अवैध रिफिलिंग की वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

मौके से पकड़े गए ऋषभ ने बताया कि उसने रमेश शर्मा का बेसमेंट किराए पर ले रखा था। पास में उसकी दुकान थी। इसकी आड़ में अवैध रिफिलिंग का काम चल रहा था। इस कार्रवाई के बाद टीम ने आसपास के लोगों को समझाइश दी। टीम ने कहा- इस तरह की गतिविधि होने पर तत्काल सूचना दें। कई बार ऐसी लापरवाही भारी पड़ जाती है।