
तेज बारिश और उफनती नदी में पुलिया पर बही कार, लोगो ने रोका पर नहीं माना चालक
उज्जैन: तेज बारिश और उफनती नदी में पुलिया पर कार बह गई। ताज्जुब की बात यह है कि लोगों ने वाहन चालक को बहुत मना किया लेकिन वह माना नहीं।
उज्जैन जिले में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में बागेड़ी नदी की पुलिया पार करते हुए खाचरोद के समीप ग्राम नंदयासी में कार बह गई। ग्रामीणों ने कार सवार को बमुश्किल बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नदी में बहती कार में सवार भी दिखाई दे रहा है।




