
जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर नेताप्रतिपक्ष श्री सिंगार से भोपाल में प्रतिनिधि मंडल की भेंट
डोडाचूरा को लेकर परेशान किसानों के लिए स्प्ष्ट नीति बनाए जाने की मांग
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसनेता परशुराम सिसोदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार ने बुधवार को नेताप्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाकर लिखित में भी समस्याओं को बताकर निराकरण की मांग की।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि तहसील के सबसे बड़े नगर पिपलियामंडी की जनसंख्या लगभग 25 हजार है। यहां कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह से पिपलिया में तहसील टप्पा कार्यालय खोले जाने की मांग की गई थी जिस पर कार्यवाही भी हुई थी। उसके बाद वर्ष 2008 के अगस्त माह में भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन के दौरान पिपलियामंडी को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा मंच से की थी।किन्तु 18 वर्ष बाद भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। नगर सहित क्षेत्र के किसानों,विद्यार्थियों व आमजन को छोटे छोटे कार्यो के लिए काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। साथ ही पिपलिया एवं नारायणगढ़ में लोकसेवा ग्यारंटी केंद्र भी जनसुविधाओं को ध्यान में रखते तत्काल खोले जाना चाहिए।
क्षेत्र के किसानों व आमजन की बहुत ही गम्भीर समस्या घोडारोज (रोजड़ो) की बनी हुई है यह फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे है, उपज के वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान पहले ही हताश एवं निराश है इसके साथ ही इनके अचानक वाहनों के सामने आने से अभी तक कई मौतें हो चुकी है और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। हम लगातार यह मांग कर रहे है कि इन्हें चितो के भोजन के लिए गांधी सागर अभ्यारण्य में छोड़ा जाय।
कांग्रेसनेता परशुराम सिसोदिया ने बताया कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र 225 के गांव भीलखेड़ी से वेष्णो देवी की यात्रा के लिए 24 अगस्त 2025 को निकले थे लेकिन 26 अगस्त को वैष्णो देवी में भूस्खलन होने से दो यात्रियों फकीरचन्द पिता गौतम और रतन बाई पति भगतराम की की दुःखद मृत्यु हो गई थी और सोहनबाई पति फकीरचंद का एक पांव क्षतिग्रस्त होने से उसे काट दिया था, साथ ही देवीलाल पिता भगतराम की रीड की हड्डी का ऑपरेशन हुवा था।सरकार ने मृतकों को एवं घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन पीड़ित परिवारों के खातों में आज तक एक पैसे की भी राशि जमा नही हुई है।
इसके साथ ही परशुराम सिसौदिया ने डोडाचूरा को लेकर बताया कि सरकार की स्प्ष्ट नीति नही होने के कारण अन्नदाता किसान परेशान है क्षेत्र में कई निर्दोष लोगों को पुलिस एवं नारकोटिक्स द्वारा जेलों में ठूसा जारहा है युवाओं का भविष्य बर्बाद होरहा है डोडाचूरा को लेकर सरकार को स्प्ष्ट नीति बनाना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस नेताओं की बातों को काफी गम्भीरता से सुनकर मामले विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया।





